Vav BY Election Result 2024: वाव उपचुनाव में 10 राउंड की मतगणना पूरी, गुलाब सिंह राजपूत 12 हजार से अधिक वोटों से आगे

Gujarat Vav BY Election Result: गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज 23 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. हालांकि, बनासकांठा जिले की वाव सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई लड़ी गई। जिसमें वाव का उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त होड़ मची हुई है.
वाव विधानसभा सीट जीतना कांग्रेस और बीजेपी के लिए बेहद जरूरी है. 1998 से 2022 के बीच हुए विधानसभा चुनावों में 4 बार कांग्रेस और 2 बार बीजेपी को जीत मिली है. कांग्रेस ने 1998, 2002, 2017 और 2022 में वाव विधानसभा सीट जीती। तो 2007 और 2012 में बीजेपी ने वाव विधानसभा सीट जीती.
वाव विधानसभा उपचुनाव में इस बार त्रिकोणीय राजनीतिक लड़ाई है. कांग्रेस के प्रभुत्व वाली वाव सीट पर कुल 310,681 मतदाता हैं। जिसमें ठाकरो समाज के वोटर सबसे ज्यादा हैं. वाव विधानसभा सीट पर ठाकोर समुदाय के 27.4 फीसदी, चौधरी पटेल के 16.3 फीसदी, ब्राह्मण समुदाय के 9.1 फीसदी, रबारी समुदाय के 9.1 फीसदी मतदाता हैं.
गुलाब सिंह राजपूत ने जीत की उम्मीद जताते हुए कहा, 'चुनाव के दौरान हमने शांतिपूर्वक चुनाव लड़ा है. अब जब जनता का आशीर्वाद मिलना है तो हमें पूरा भरोसा है कि वाव की जनता ने हमें वोट दिया होगा.' गौरतलब है कि, गुलाब सिंह ने विश्वास जताया है कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. गुलाब सिंह राजपूत ने ये भी कहा कि, जीत के बाद हम धीमा दर्शन के लिए जाएंगे और उसके बाद जनता का आभार भी व्यक्त करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने तीन राउंड के बाद भी कांग्रेस के आगे रहने का भरोसा जताते हुए कहा, ''हमने जीत का श्रेय कांग्रेस नेताओं को दिया है.
सांसद गेनीबेन ठाकोर ने कहा कि 5 हजार से ऊपर और 10 हजार के अंदर कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. इसके साथ ही उन्होंने अपने अभियान के बारे में भी बात की. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि गुलाब सिंह अपने गढ़ यानी वाव में जीत हासिल करेंगे. गौरतलब है कि फिलहाल चार राउंड की समाप्ति पर गुलाब सिंह राजपूत आगे चल रहे हैं.