Indian Railways: त्योहार के चलते 54 लाख लोगों ने की रेल्वे की सवारी, छठ पूजा के दौरान 7 स्पेशल ट्रेन

Indian Railways: त्योहार के चलते 54 लाख लोगों ने की रेल्वे की सवारी, छठ पूजा के दौरान 7 स्पेशल ट्रेन
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-11-05 10:25:44

भारतीय रेल ने अबतक लगभग 54 लाख यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों से अपने वतन तक पहुंचाया है । रेल से यात्रा करने वाले लोगों को त्योहारों के अवसर पर उनके अपनों से मिलाने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है।

भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष लगभग 7,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं।

इतना ही नहीं सूरत और उठाना रेल्वे स्टेशन पर भारी भीड़ को ध्यान मे रखते हुए मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री नीरज वर्मा ने छठ त्योहार के दौरान यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था का आज उधना स्टेशन पर निरीक्षण किया और मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यात्रियों की आवाजाही प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। और कहा पश्चिम रेलवे अपने सम्मानित यात्रियों की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने  के लिए प्रतिबद्ध है।


छठ पूजा के दौरान 7 स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी दीवाली एवं छठ पूजा के दौरान 07 स्पेशल ट्रेनें (1) दुर्ग-पटना-दुर्ग, दीवाली स्पेशल (2) बिलासपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बिलासपुर दीवाली स्पेशल (3) गोंदिया-छपरा-गोंदिया, छठ पुजा स्पेशल (4) गोंदिया-पटना-गोंदिया, छठ पुजा स्पेशल (5) बिलासपुर-हड़पसर त्यौहार स्पेशल (6) दुर्ग-अमृतसर त्यौहार स्पेशल एवं (7) बिलासपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बिलासपुर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जो कि 10 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है ।