Canada में खालिस्तानीयो ने हिन्दू मंदिर पर किया हमला, श्रद्धालुओं को लाठी से मारा

Canada में खालिस्तानीयो ने हिन्दू मंदिर पर किया हमला, श्रद्धालुओं को लाठी से मारा
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-11-04 23:25:55

कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

क्या बोले पीएम मोदी ?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमें कनाडा सरकार से कार्यवाही की उम्मीद है। ऐसी घटनाएं हमें कमजोर नहीं कर सकतीं।

कनाडाई पीएम क्या कहा?

इस बारे में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है।

घटना के बाद से इलाके में तनाव है। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। पील रीजनल पुलिस चीफ निशान दुरईप्पा ने लोगों से संयम बरतने की अपील की।


मंदिरों पर हमला और हाथापाई क्यों हुई?

मुद्दा अब यह है कि ब्रम्पट और सर्दी के मंदिरों के बाहर ऐसी हरकत क्यों हुई? यह हमला मंदिर पर है या वहां दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर? या फिर हिंदुओं पर हमले के बहाने भारत सरकार के खिलाफ यह एक और साजिश है?