क्या Jammu Kashmir में आर्टिकल 370 फिर लागू होगा? विधानसभा में हुआ जबरदस्त हंगामा

क्या Jammu Kashmir में आर्टिकल 370 फिर लागू होगा? विधानसभा में हुआ जबरदस्त हंगामा
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-11-04 12:32:13

जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र के पहले दिन हंगामा हो गया। आर्टिकल 370 और राज्य के दर्जे के प्रस्ताव का बीजेपी विधायकों ने विरोध किया। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें पता था कि एक सदस्य द्वारा इसकी तैयारी की जा रही थी।

PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की है। दरअसल पुलवामा का प्रतिनिधित्व करने वाले पीडीपी विधायक वहीद पारा ने पहले सत्र में ही एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें संविधान सभा के समान जम्मू-कश्मीर यूटी विधानसभा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया और जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति की बहाली का आह्वान किया गया।

हकीकत ये है कि 5 अगस्त 2019 को लिया गया फैसला जम्मू-कश्मीर की जनता को मंजूर नहीं है। अगर उन्होंने मंजूरी दे दी होती तो नतीजे आज का दिन अलग होता। सदन इस पर कैसे विचार करेगा और इस पर चर्चा करेगा यह किसी एक सदस्य द्वारा तय नहीं किया जाएगा इस पर पहले हमारे साथ चर्चा की।

बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन

पीडीपी सदस्य वहीद पारा ने स्पीकर से 370 को निरस्त करने के संदर्भ में प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकार करने का अनुरोध किया, वहीं भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया।