एकता दिवस और दिवाली के अद्भुत संयोग पर PM Modi ने "लौह पुरुष" को दी श्रद्धांजलि

एकता दिवस और दिवाली के अद्भुत संयोग पर PM Modi ने "लौह पुरुष" को दी श्रद्धांजलि
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-31 09:53:06

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में एकता की शपथ दिलाई। गुजरात के केवडिया में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित 'राष्ट्रीय एकता दिवस' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने परेड देखी और कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि भी दी।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने इस मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।"


सैन्य परेड का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में सैन्य परेड का आयोजन भी किया गया। देशभर से 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं। इसके अलावा, सशस्त्र बल वीरता दर्शाने वाले कई प्रदर्शन भी किए। भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज फ्लाईपास्ट कर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। परेड के दौरान एनएसजी कमांडोज ने दल ने मार्च किया। साथ ही बीएसएफ और सीआरपीएफ के दलों ने वीरता दर्शाने वाले प्रदर्शन किए।