J & K: कोई परवाह नहीं जी...दिवाली के अवसर पर, माता लक्ष्मी यहां के लोगों को लक्ष्मी भेजें-फारूक अब्दुल्ला

दिवाली के अवसर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को मीडिया से बात की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा कि सब लोग दिवाली अच्छे से मनाइए, यह बहुत बड़ा त्योहार है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकी घटनाओं और उनके एनकाउंटर को लेकर भी अपनी पार्टी और देश की रणनीति को स्पष्ट कर दिया।
बारामूला में हुई आतंकी घटना और अखनूर एनकाउंटर पर जब उनसे प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा, एनकाउंटर होते रहते हैं... इसमें कौन सा डर है। एक एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों के मारे जाने पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांग गई तो उन्होंने कहा, कोई परवाह नहीं जी... आतंकी आते रहेंगे और हम भी मारते रहेंगे। फारूख अब्दुल्ला ने दिवाली के अवसर पर कहा, माता लक्ष्मी यहां के लोगों को लक्ष्मी भेजें।