Haryana Election: कांग्रेस ने जारी किया 'हाथ बदलेगा हालात' घोषणापत्र, देखे वीडियो

हरियाणा में मतदान से लगभग एक सप्ताह पहले कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें जनता से कई बड़े और लुभावने वादे किये जाते हैं. पार्टी ने राजस्थान सरकार की तर्ज पर 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, सस्ती शिक्षा और महिलाओं के मुद्दों पर सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने की बात कही है.
छात्राओं को निःशुल्क गुलाबी मिनी बस एवं गुलाबी ई-रिक्शा उपलब्ध करायी जायेगी। खेदू आयोग का गठन और किसानों को एमएसपी की वैधानिक गारंटी दी गई है। किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और सिंघु बॉर्डर पर स्मारक बनाया जाएगा. पेपर लीक मामलों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाएगा और हरियाणा कौशल रोजगार निगम को बंद किया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र 'हाथ बढ़ेगा हालात' नाम से जारी कर दिया है. जिसमें विदेशों में नौकरियों के लिए हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड का निर्माण, बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मासिक रु. 6,000 रुपये पेंशन देने और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने का वादा किया गया है. इसमें हिमाचल सरकार की तर्ज पर 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह 2,000 रुपये, किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी और फसल बर्बाद होने पर तत्काल मुआवजा देने का वादा भी शामिल है।
इसके साथ ही, हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड द्वारा विदेशी श्रमिकों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और विधवाओं के लिए रु. 6000 मासिक पेंशन और पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया गया है.
पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में इस चुनावी घोषणा पत्र की घोषणा की है. उनके साथ कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद रहे. इस चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने एसवाईएल नहर विवाद को सुलझाने का वादा किया है.
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं
- फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
- यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
- हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
VIDEO | Haryana Assembly Election 2024: Senior #Congress leader Bhupinder Singh Hooda, Ashok Gehlot along with other party leaders release party election manifesto in Chandigarh.#HaryanaElection2024 #HaryanaElections
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/ZzTrivo1MI