नेपाल के काठमांडू प्लेन क्रेश, 18 यात्रियों की मौत, पायलट घायल

नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह उड़ान भरने के दौरान एयरलाइन कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमे 19 यात्री सवार थे, उनमें से 18 लोगो की मौत हो गई l
मीडिया रिर्पोट के अनुसार यह विमान सुबह 11 बजे त्रिभुवन अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरकर पोखरा हवाई अड्डे पर जा रहा था l हवाई अड्डे पर से एक अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है, विमान में लगी आग को बुझाने के लिए तुरंत ही दमकल विभाग घटना स्थल पर पहुंचे और आग को काबू में ले लिया गया l
प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर के अंदर यह क्रैश हो गया। 9N-AME प्लेन सौर्य एयरलाइन्स का था। हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे। वहा के स्थानिको ने बताया कि विमान के कैप्टन M.R. SHAKY को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया l नीचे दिए गए विडियो देखे l
Live footage of plane crash in Kathmandu, Nepal during takeoff. 18 dead so far. #Nepal #sauryaairlines #planecrash pic.twitter.com/IBX91q69Iu
— Anuj Joshi (@joshianuj7) July 24, 2024