ओडिशा में तंबाकू पर पूरी तरह बैन, अब नहीं बिकेगा सिगरेट, गुटखा और खैनी-जर्दा

ओडिशा में तंबाकू पर पूरी तरह बैन, अब नहीं बिकेगा सिगरेट, गुटखा और खैनी-जर्दा
Khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2026-01-23 14:38:12

ओडिशा सरकार ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए राज्य में तंबाकू और निकोटीन वाले प्रोडक्ट्स पर पूरी तरह बैन लगाने का बड़ा फैसला लिया है। 21 जनवरी को जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब पूरे ओडिशा राज्य में गुटखा, पान मसाला, जर्दा और खैनी जैसे पदार्थों के प्रोडक्शन, स्टोरेज और बिक्री पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट और FSSAI की गाइडलाइंस का पालन

सरकार ने यह सख्त फैसला सुप्रीम कोर्ट और FSSAI की तरफ से जारी गाइडलाइंस के आधार पर लिया है। हेल्थ अधिकारियों के मुताबिक, तंबाकू और निकोटीन के सेवन से मुंह और गले के कैंसर के साथ-साथ दूसरी जानलेवा बीमारियों का खतरा रहता है, जो खासकर युवा पीढ़ी के लिए नुकसानदायक है।

इनकम से ज्यादा सेहत को प्राथमिकता

ओडिशा में 2013 में भी ऐसी पाबंदियां लगाई गई थीं, लेकिन दूसरे राज्यों से इन प्रोडक्ट्स की स्मगलिंग के कारण उन्हें सख्ती से लागू नहीं किया जा सका था। विधानसभा में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 11 सालों में सरकार ने तंबाकू की बिक्री से करीब 6596 करोड़ रुपये कमाए हैं। साल 2024-25 में ही यह कमाई बढ़कर 1048 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सरकार ने कमाई करने वाले लोगों की सेहत को ज़्यादा अहमियत देते हुए यह ऐतिहासिक फैसला लिया है।

नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त सज़ा

नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति तंबाकू प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग या बिक्री करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने नागरिकों से इन नियमों का पालन करने और राज्य को 'तंबाकू-मुक्त ओडिशा' बनाने के अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है।