लालू परिवार को बड़ा झटका: 'लैंड फॉर जॉब ' स्कैम में लालू समेत 40 आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम

लालू परिवार को बड़ा झटका: 'लैंड फॉर जॉब ' स्कैम में लालू समेत 40 आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम
khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2026-01-09 14:03:08

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को 'लैंड फॉर जॉब' स्कैम में बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव समेत 40 से ज़्यादा आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम तय कर दिए हैं।

कोर्ट की कड़ी टिप्पणी: 'क्रिमिनल एंटरप्राइज'

आपको बता दे कि अपने ऑर्डर में बहुत कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कोर्ट ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं। ये सबूत दिखाते हैं कि उन्होंने सरकारी पोस्ट बांटने के लिए 'क्रिमिनल एंटरप्राइज' की तरह काम किया था। कोर्ट ने लालू परिवार की केस से बरी करने की अर्जी खारिज कर दी और कहा कि इस केस में ऑफिस का गलत इस्तेमाल और साज़िश साफ दिख रही है।

करप्शन का सुनियोजित नेटवर्क

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आगे कहा कि अपनी समझ का गलत इस्तेमाल करके सरकारी नौकरियां बांटी गईं और बदले में कीमती ज़मीनें हड़पी गईं। कोर्ट ने साफ किया कि सबूत सुनियोजित करप्शन की ओर इशारा करते हैं, इसलिए इस स्टेज पर लालू यादव और उनके परिवार को बरी नहीं किया जा सकता।