सरकारी नौकरी के नाम पर स्कैम, गुजरात समेत 6 राज्यों में ED की रेड
देश में सरकारी नौकरियों के नाम पर चल रहे स्कैम के मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने आज सुबह से गुजरात समेत 6 राज्यों के 15 शहरों में रेड की है। ED ने ये रेड सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे स्कैम को लेकर की है। इसके तहत एक ऑर्गनाइज़्ड गैंग सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठग रहा था। ये लोगों को नकली अपॉइंटमेंट लेटर और कॉल लेटर वगैरह जारी कर रहे थे। यह स्कैम खास तौर पर इंडियन रेलवे और 40 दूसरे सरकारी डिपार्टमेंट में भर्ती के नाम पर चल रहा था। रेलवे के अलावा यह फ्रॉड पोस्टल डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, टैक्स डिपार्टमेंट, हाई कोर्ट, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, बिहार सरकार, DDA और राजस्थान सेक्रेटेरिएट वगैरह के नाम पर किया जा रहा था।
फर्जी ईमेल अकाउंट बनाकर भी लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर भेजे जाते थे
मिली जानकारी के अनुसार यह गैंग नकली ईमेल अकाउंट बनाकर लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर भेजता था। ऐसे ईमेल एड्रेस तैयार किए जाते थे जो ऐसे लगते थे जैसे असल में किसी सरकारी डिपार्टमेंट ने भेजे हों। इतना ही नहीं, लोगों का भरोसा जीतने के लिए इस फ्रॉड गैंग ने कुछ लोगों के अकाउंट में 2 से 3 महीने की सैलरी भी भेजी। इन लोगों को RPF, TTE में नौकरी दिलाने का लालच दिया गया। उनसे दो से तीन महीने की सैलरी के नाम पर पैसे भी ट्रांसफर किए गए। इसी के नाम पर ये ठगी करते थे। रेलवे में टेक्नीशियन जैसी पोस्ट पर भी यह ठगी की गई।
गुजरात समेत 6 राज्यों के 15 शहरों में ED की रेड
फिलहाल, ED इस मामले में बिहार, बंगाल, UP, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में रेड कर रही है। इन 6 राज्यों के कुल 15 शहरों में ED की रेड चल रही है। ED ने UP के गोरखपुर में 2 जगहों पर रेड की है। इसके अलावा इलाहाबाद में एक जगह और लखनऊ में एक जगह पर रेड चल रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जगह और मोतिहारी में दो जगहों पर भी रेड की जा रही है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी इस गैंग के दो ठिकानों के बारे में जानकारी मिली है। यहां भी रेड चल रही है। इसके अलावा चेन्नई और राजकोट में भी छापेमारी चल रही है। ED ने केरल के 4 शहरों में भी छापेमारी की है।