कोलकाता में IPAC ऑफिस पर ED का छापा, मौके पर पहुँची सीएम ममता
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सेंट्रल जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने एक बड़ा ऑपरेशन किया है। ED की टीम ने IPAC चीफ प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर एक साथ छापा मारा है। हालांकि, मामला और भी गंभीर हो गया है क्योंकि इस रेड के दौरान खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर पहुंचीं।
फाइनेंशियल गड़बड़ियों का मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ED यह ऑपरेशन कथित फाइनेंशियल गड़बड़ियों के एक मामले में कर रही है। जांच टीम प्रतीक जैन के घर और ऑफिस दोनों जगह डॉक्यूमेंट्स की डिटेल में जांच कर रही है। सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
ममता बनर्जी की मौजूदगी से हलचल
इस रेड के दौरान सबसे हैरान करने वाली बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पहुंचना रही है। ममता बनर्जी सीधे उस जगह पर गईं जहां ED की टीम जांच कर रही थी। राजनीतिक जानकार मुख्यमंत्री की मौजूदगी को सेंट्रल एजेंसियों के विरोध के तौर पर देख रहे हैं। इस अचानक दौरे से वहां का माहौल बेहद सेंसिटिव हो गया।
सेंट्रल एजेंसियों पर डेटा चोरी के गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सेंट्रल एजेंसियां उनकी पार्टी की हार्ड डिस्क और चुनाव प्रचार का सामान ज़ब्त करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने ED के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए। उन्होंने साफ कहा कि यह सब सिर्फ हमें राजनीतिक रूप से डराने और धमकाने के लिए किया जा रहा है।
क्या केंद्र और राज्य के बीच विवाद बढ़ेगा?
ED और दूसरी सेंट्रल एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल में पहले भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने आ चुकी हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बार-बार आरोप लगाया है कि सेंट्रल एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक बदले के लिए किया जा रहा है। चूंकि प्रतीक जैन IPAC के प्रेसिडेंट हैं, जो TMC की चुनावी रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था है, इसलिए इस रेड का असर आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति पर गहरा पड़ सकता है।