Mexico Train Accident: मेक्सिको में भीषण हादसा, ट्रेन पटरी से उतरकर खाई में गिरी, 13 की मौत, 98 घायल

Mexico Train Accident: मेक्सिको में भीषण हादसा, ट्रेन पटरी से उतरकर खाई में गिरी, 13 की मौत, 98 घायल
JHB TEAM JHBNEWS टीम,सूरत 2025-12-29 11:52:19

Mexico Train Accident: मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओआक्साका में एक गंभीर ट्रेन हादसा हुआ है। रविवार को अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन के पटरी से उतर जाने की इस घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 98 लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा निजांडा शहर के पास हुआ।

ट्रेन में सवार थे 250 लोग

मेक्सिकन नेवी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई ट्रेन में कुल 250 लोग सवार थे, जिनमें 9 क्रू मेंबर और 241 यात्री शामिल थे। राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार 193 लोग पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं। हालांकि घायलों में से 98 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें 36 को तत्काल चिकित्सीय सहायता दी जा रही है।

जांच के आदेश

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनखाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बताया कि घायलों में से पांच की हालत बेहद गंभीर है। उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों के परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। इस मामले में मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने जांच के आदेश जारी किए हैं।


महत्वाकांक्षी इंटरओशैनिक परियोजना का हिस्सा थी ट्रेन

हादसे का शिकार हुई इंटरओशैनिक ट्रेन मेक्सिको की महत्वाकांक्षी इंटरओशैनिक कॉरिडोर परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्घाटन वर्ष 2023 में पूर्व राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने किया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य तेहुआनतेपेक के इस्तमुस में रेल लिंक का आधुनिकीकरण करना है, जो प्रशांत बंदरगाह सलीना क्रूज़ को खाड़ी तट के कोएत्ज़ाकोआल्कोस से जोड़ता है।

पनामा नहर के विकल्प के रूप में विकसित किया जा रहा मार्ग

मेक्सिको सरकार इस मार्ग को पनामा नहर के विकल्प के रूप में एक रणनीतिक व्यापारिक कॉरिडोर के तौर पर विकसित कर रही है। बंदरगाहों, रेलवे और औद्योगिक ढांचे के विस्तार के जरिए इस ट्रेन सेवा का उद्देश्य दक्षिणी मेक्सिको में यात्री और माल परिवहन को बढ़ावा देना तथा क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति देना है।