टोरंटो में यूनिवर्सिटी के पास दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में 20 साल के भारतीय स्टूडेंट की मौत

टोरंटो में यूनिवर्सिटी के पास दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में 20 साल के भारतीय स्टूडेंट की मौत
khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-12-26 14:33:04

कनाडा के टोरंटो शहर में एक और भारतीय नागरिक हिंसा का शिकार हो गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो स्कारबोरो (UTSC) कैंपस के पास हुई गोलीबारी में 20 साल के भारतीय PhD स्टूडेंट शिवांक अवस्थी की दुखद मौत हो गई है। इस घटना के बाद कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय और स्टूडेंट्स में भारी गुस्सा है।

दोपहर में कैंपस के पास हमला

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, शिवांक अवस्थी पर मंगलवार को हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में हमला हुआ। हमलावरों ने शिवांक को गोली मार दी और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही भाग गए। गंभीर रूप से घायल शिवांक को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि इस साल टोरंटो में यह 41वीं हत्या है। घटना के बाद सुरक्षा कारणों से यूनिवर्सिटी कैंपस को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

भारतीय दूतावास ने संवेदना जताई

टोरंटो में भारतीय कॉन्सुलेट ने इस घटना पर गहरी संवेदना जताई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक बयान जारी करते हुए एम्बेसी ने कहा, "युवा भारतीय डॉक्टरेट स्टूडेंट शिवांक अवस्थी की अचानक मौत से हम बहुत सदमे में हैं। एम्बेसी परिवार के संपर्क में है और हर मुमकिन मदद देने के लिए लोकल अधिकारियों से बातचीत कर रही है।"

स्टूडेंट्स में गुस्सा और इनसिक्योरिटी की भावना

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स में एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। स्टूडेंट्स के मुताबिक, जिस जगह शूटिंग हुई, वह कैंपस के अंदर है और स्टूडेंट्स अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं। सिक्योरिटी इंतज़ाम पर गंभीर सवाल उठाते हुए स्टूडेंट्स ने कहा कि यह बहुत चिंता की बात है कि ऐसी घटना दिनदहाड़े हो। कई स्टूडेंट्स ने अब देर शाम की क्लास और एग्जाम में जाने को लेकर डर जताया है।