उत्तर प्रदेश के रोजा थाना इलाके मालगाड़ी की चपेट में आने से 5 लोगो की मोत
उत्तर प्रदेश के रोजा थाना इलाके में एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ है। जिसमे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है । यह हादसा तब हुआ जब दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे एक ही बाइक पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस दौरान मालगाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस ने मौके पर पहुंच के पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल मौके की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच के मुताबिक, बांका गांव के रहने वाले हरिओम सैनी अपने साले सेठपाल और साली पूजा, दो बच्चों सूर्या और निधि के साथ मार्केट से घर लौट रहे थे। इस दौरान वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिसमें पांचों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।