असम में बड़ा ट्रेन हादसा : राजधानी एक्सप्रेस और हाथियों के बिच टक्कर, ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

असम में बड़ा ट्रेन हादसा : राजधानी एक्सप्रेस और हाथियों के बिच टक्कर, ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे
khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-12-20 15:28:10

असम के लुमडिंग डिवीजन में एक दुखद हादसा हुआ है । इस हादसे में सारंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई थी । इस टक्कर में झुंड के करीब आठ हाथी मे से कई की मौत हो गई है। ट्रेन का इंजन के साथ पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। 

हालांकि इसमें किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस टक्कर से असम और पूर्वोत्तर में रेल कुछ सेवाएं बाधित हो गई हैं। रेलवे ने प्रभावी ठंग से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। 

यह टक्कर नॉर्थ ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवे के लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख-कम्पुर सेक्शन में हुआ था। शनिवार की सुबह में जब जंगली हाथियों का झुंड पटरी पार कर रहा था, तब राजधानी एक्सप्रेस उनसे टकरा गई थी। 

अकस्मात् वाली जगह गुवाहाटी से करीब 126 km दूर है। अभी रेलवे के बड़े अधिकारी और राहत ट्रेनें बचाव काम के पहुंच गईं है। हाथियों के अवशेष पटरियों से हटाए जा रहे है। जिससे इस रूट पर रेलवे सर्विस में कोई रुकावट नहीं आये ।

यात्रियों को फिलहाल ट्रेन के दूसरे डिब्बों में खाली बर्थ पर बिठाया गया है। ट्रेन गुवाहाटी पहुंचेगी, तो उसमें और डिब्बे जोड़े जाएंगे, ताकि सभी यात्रियों को अपनी सीटें मिल सकें और ट्रेन अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू कर सके।