अमेरिका का ISIS के ठिकानो पर बमबारी, अपने 3 सैनिकों की मोत का लिया बदला
सीरिया में हुए आतंकी हमले में अमेरिका ने अपने 3 सैनिकों को खो दिया है. जिसका कड़ा जवाब देते हुए अमेरिकी सेनाने आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक' के दर्जनों ठिकानों पर बमबारी करके उन्हें तबाह कर दिया है ।
3 अन्य अमेरिकी सैनिक गंभीर रूप से घायल
13 दिसंबर को सेंट्रल सीरिया के पल्मायरा शहर में अमेरिकी और सीरियाई सेना पर हुए हमले में 2 अमेरिकी सैनिक और 1सिविलियन मारे गए थे।और 3 अन्य अमेरिकी सैनिक भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। हालांकि ISIS ने आधिकारिक तौर पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
लड़ाकों, इंफ्रास्ट्रक्चर और हथियारों को खत्म किया : रक्षा सचिव
अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ इस मिलिट्री ऑपरेशन की पुष्टि की है। कहा कि , हमले के जवाब में ISIS के लड़ाकों, इंफ्रास्ट्रक्चर और हथियारों को खत्म करने और 'ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक' शुरू किया है। हमने दुश्मनों में से कई को मार गिराया है।"
अमेरिका की कड़ी चेतावनी
डिफेंस सेक्रेटरी हेगसेथने सख्त शब्दों में कहा कि , "अगर आप दुनिया में कहीं भी अमेरिकियों को टारगेट करते हैं, तो आपकी ज़िंदगी इस डर में बिताएंगे कि अमेरिका आपका पीछा करेगा, आपको ढूंढेगा और बेरहमी से मार डालेगा।"