Christmas Discount Scam: 'क्रिसमस ऑफर' के नाम पर हो रही है लोगो से ठगी, इन तरिके से खुद को बचाएं
Christmas Discount Scam Alert: क्रिसमस के त्यौहार पर सबसे ज्यादा खरीदारी और सेल के लिए समय होता है. इस समय लोगो को भारी डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिलते है. अब इस बात का फायदा सायबर अपराधी उठाते है.और इस दौरान साइबर अपराधियों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। लोगों के मोबाइल या ईमेल या टेक्स्ट, व्हाट्सएप पर “क्रिसमस पर बड़ा डिस्काउंट”, “फ्री गिफ्ट” या “एक्सक्लूसिव ऑफर” जैसे मैसेज आते हैं, जो देखने में आकर्षक लगते हैं।
आपको बता दे की कई बार ये ऑफर्स और डिस्काउंट वाले मैसेज और लिंक, फेक लिंक या वायरस के जरिए आपकी निजी जानकरी चोरी कर सकते है. इसके अलावा आपके साथ ठगी भी हो सकती है, ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरुरी है.अगर आप बिना जांच किए इन मैसेज पर क्लिक कर देते हैं, तो आपका बैंक अकाउंट, पासवर्ड या व्यक्तिगत डेटा खतरे में पड़ सकता है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है की इसे बचे कैसे तो आइये जानते क्रिसमस के दौरान इन साइबर ठगों से खुद को सुरक्षित रखने के आसान तरीके।
अनजान लिंक पर क्लिक न करे
यदि कोई मैसेज अज्ञात नंबर या ईमेल से आया है, तो लिंक पर सीधे क्लिक कभी न करें क्योकि ये लिंक आपका खाता आसानी से खाली कर सकते है। कई बार तो ऐसे लिंक पूरा फोन ही हैक कर लेते हैं। ऐसे मेंं लिंक को पहले जांच लें और फिर ही उसपर क्लिक करें, ताकि आप साइबर फ्रॉड के शिकार न बने ।
हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करें
क्रिसमस हो या और कोई फेस्टिवल ऐसे में काफी सारी फेक बेवसाइट एक्टिव हो जाती हैं। इनपर क्लिक करना या फिर इनसे सामान ऑर्डर करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में हमेशा सिर्फ मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और बैंकिंग ऐप्स से ही ऑफर्स चेक करें। इससे आप सायबर ठगो के शिकार कभी नहीं होंगे।
व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें
अगर आपके पास कोई लुभावना मैसेज आता है और उसमें भी आपकी डिटेल्स मांगी जा रही हैं तो तत्काल ही इस मैसेज को डिलीट करें। कभी भी अपने नंबर पर आया हुआ OTP, बैंक डिटेल या पासवर्ड किसी भी मैसेज या कॉल पर शेयर न करें। ये खतरनाक साबित हो सकता है। आप सायबर ठगो के शिकार हो सकते है.
संदिग्ध मैसेज किरिपोर्ट करें
अगर आपके फ़ोन में फेक मैसेज और कॉल्स आते है तो संबंधित प्लेटफॉर्म या साइबर पुलिस को रिपोर्ट करें। अगर मैसेज व्हाहट्सएप पर आया है तो उस नंबर को तत्काल ही रिपोर्ट करके ब्लॉक करें। अगर टेक्सट मैसेज आया है तो भी नंबर को तत्काल ही ब्लॉक कर दें।
अपने फ़ोन में सिक्योरिटी ऐप्स का इस्तेमाल करें
अगर आप इस साइबर जाल में फंसना नहीं चाहते हैं और आप चाहते है की आपका फ़ोन कोई हैक नहीं करे तो अपने फोन में भरोसेमंद एंटी-वायरस और सिक्योरिटी एप इंस्टॉल करे । लेकिन आप इसे इंस्टॉल करते समय ध्यान रखें कि ये वेरिफाइड एप ही हो। कई थर्ड पार्टी एप आपके फोन को हैक करके डैमेज कर सकते हैं। इसलिए पड़ताल के बाद एप को डाउनलोड कर लें।