चने के पैकेट में छिपा ड्रग्स रैकेट! सूरत NRI के बंद मकान से अफीम तस्करी का बड़ा भंडाफोड़

चने के पैकेट में छिपा ड्रग्स रैकेट! सूरत NRI के बंद मकान से अफीम तस्करी का बड़ा भंडाफोड़
JHB TEAM JHBNEWS टीम,सूरत 2025-12-08 12:54:51

सूरत शहर के सैयदपुरा तूरावा मोहल्ले में अहमदाबाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने लालगेट पुलिस की मदद से एक NRI के बंद घर में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 40 किलो अफीम की गोलियाँ बरामद हुईं। बताया जा रहा है कि सुरत में छोटी-छोटी गोलियाँ बनाकर उन्हें चने के पैकेट में एयरटाइट पैक कर कुरियर से कनाडा भेजी जाती थीं। शनिवार शाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के 5 अधिकारी आरोपी परवेज़ को लेकर सुरत पहुंचे थे।

जानकारी है की परवेज़ NCB के हाथों पकड़ा गया था। पूछताछ में उसका सुरत कनेक्शन सामने आया। फिलहाल बंद मकान से मिली अफीम की गोलियाँ, वैक्यूम मशीन, चने के पैकेट सहित पूरा माल जब्त कर लिया गया है। NCB की टीम ने सभी सामान को सील किया है। परवेज़ को कल अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।


परवेज़ दिल्ली से अफीम लाकर करता था पैकिंग

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ में परवेज़ ने स्वीकार किया कि वह दिल्ली से अफीम लाता था। हालांकि वह अफीम दिल्ली में किससे लेता था, इसकी जांच शुरू हो चुकी है। साथ ही वह कनाडा में किस कुरियर सेवा के माध्यम से माल भेजता था और कब से यह ड्रग्स कारोबार चला रहा था, इस पर भी गहन जांच होगी। बताया जा रहा है कि परवेज़ सिर्फ एक मीडिएटर था और इस पूरे ड्रग्स नेटवर्क में कई बड़े ड्रग्स माफिया शामिल हैं।

NRI के खाली मकान से चलता था ड्रग्स का धंधा

कनाडा में बसे समीर नाम के NRI के इस बंद मकान से ड्रग्स का पूरा रैकेट संचालित होता था। शक है कि इसी मकान में अफीम की छोटी-छोटी गोलियाँ तैयार कर कनाडा भेजी जाती थीं। समीर की इस अवैध कारोबार में सीधी संलिप्तता है या नहीं, इसकी जांच NCB ने शुरू कर दी है। अफीम की गोलियाँ कनाडा भेजने के मामले में समीर पर भी संदेह गहराता जा रहा है।