'कितने हिडमा मारोगे?'इंडिया गेट पर नक्सलियों के समर्थन में नारे, 15 लोग गिरफ्तार

'कितने हिडमा मारोगे?'इंडिया गेट पर नक्सलियों के समर्थन में नारे, 15 लोग गिरफ्तार
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-11-24 12:17:10

दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे फेंकने के आरोप में शिकायत दर्ज कर 15 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिकायत में पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और सड़क जाम करने की धाराएँ भी जोड़ी हैं।

नक्सली कमांडर के समर्थन में नारे 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को इंडिया गेट के पास सी हेक्सागन में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कमांडर मादवी हिडमा के पोस्टर थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा' के नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प

जब प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम करना शुरू किया, तो पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की। इसी दौरान उन्होंने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस घटना में तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा, "यह बेहद असामान्य है। यह पहली बार है जब प्रदर्शनकारियों ने यातायात पुलिस पर इस तरह हमला किया है।"