गांधी मैदान में पीएम मोदी ने बिहार के लोगों का किया धन्यवाद, मंच से लहराया गमछा
बिहार में गुरुवार यानी 20 नवंबर को पटना के प्रसिद्ध गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने मंत्री पद की शपथ ले ली है आपको बता दे की नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली जो की एक रिकॉर्ड है बिहार के इतिहास में। पटना के प्रसिद्ध गांधी मैदान में नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी और विजय सिंह समिति कल 26 अन्य नेताओं ने भी शपथ ली है।
आपको बता दे की राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी को पद एवं गोपनीयता की भी शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह के इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत देश भर के दिग्गज एनडीए नेताओं और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने बिहारी अंदाज में गमछा भी लहराया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गांधी मैदान में पहुंचे। शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य एनडीए नेताओं ने सभी को बधाइयां दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों को हाथ जोड़कर धन्यवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पटना की गांधी मैदान में अपना गमछा लहराकर बिहार के लोगों का भी धन्यवाद किया।