नीली जैकेट पहने और बाइक से निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, बीएलओ में मचा अफरातफरी

नीली जैकेट पहने और बाइक से निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, बीएलओ में मचा अफरातफरी
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-11-19 17:46:13

एसडीएम श्री राम यादव चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल एसडीएम ने हापुड़ में गढ़ तहसील क्षेत्र में एसआईआर के कार्य को लेकर सोमवार को यानी 18 नवंबर को बाइक पर बैठकर औपचारिक निरीक्षण किया। उनके इस निरीक्षण से बीएलओ में अफरातफरी का माहौल रहा। इसके साथ ही जो कार्य छोड़कर जा चुके थे। एसडीएम के निरीक्षण की खबर पहुंचते ही एसआईआर में कार्य करने वाले सतर्क हो गए। एसडीएम श्रीराम यादव इस कार्य को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम नेम लोगों के घर-घर जाकर मतदाताओं को ऐसा यार की जानकारी दी उन्होंने इस दौरान बीएलओ द्वारा प्रत्येक घर पर दो प्रतियों में गणना फार्म उपलब्ध करवाए गए और लोगों को निर्देश दिए कि दोनों फॉर्म पूर्ण रूप से अवश्य भरे फोटो भी चिपकाएं और एक प्रति घर पर रखे और दूसरी बीएलओ को वापस जमा करवाए।

आपको बता दें कि SDM ने SIR कार्यों को समीक्षा की। एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी बीएलओ को समय पर कार्य पूर्ण करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए है।