नगरोटा से बीजेपी की उमीदवार देवयानी राणा हुई विजयी

नगरोटा से बीजेपी की उमीदवार देवयानी राणा हुई विजयी
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-11-14 13:13:36

जम्मू कश्मीर के नगरोटा से भारतीय जनता पार्टी की उमीदवार देवयानी राणा विजयी हुई है। आपको बता दें कि 

नगरोटा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम सामने आया है। नगरोटा से देवयानी राणा 42,350 वोट हासिल कर जीत हासिल की। तो वहीं सेकंड नंबर पर जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भारत) के हर्ष देव सिंह थे। देवयानी राणा ने जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष सिंह से 24647 वोटों के अंतर से हराया है। 

नागरोट विधानसभा सीट से इस उपचुनाव में 10 उम्मीदवार खड़े हुए थे। पहली नंबर पर देवयानी राणा रही तो वहीं दूसरे नंबर पर हर्ष देव सिंह पर रहे। इसमें हर्ष देव सिंह को इस उपचुनाव में 17703 वोट मिले है। इस उपचुनाव में तीसरे स्थान पर जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार शमीम बेगम रहीं। शमीम बेगम को कुल 10872 वोट मिले थे।

नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने अपनी जीत पर कहा, "हमारा सौभाग्य है कि जिस तरीके से 2024 में नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र के हर मतदाता ने बढ़-चढ़कर हमको आर्शीवाद दिया था और एक बार फिर हमें सौभाग्य मिला है 2025 में हर घर हर परिवार ने हमें बढ़-चढ़कर आर्शीवाद दिया है।"