Ahmedabad School Bomb Threat : दिल्ली के बाद अब गुजरात में 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Ahmedabad School Bomb Threat : दिल्ली के बाद अब गुजरात में 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-05-06 12:22:43

अहमदाबाद में भी दिल्ली जैसी ही घटना सामने आई है। अहमदाबाद में 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन स्कूलों को मेल के माध्यम से धमकी मिली है और दिल्ली की तरह ही यहां एक के बाद एक मेल आ रहे हैं। खतरे वाले स्कूलों में पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं। ये धमकी भरे मेल रूस सर्वर से आने का अंदाजा। इन स्कूलों में भी वेकेशन चल रहे है और कई स्कूल चुनाव के चलते बंद हैं।

अहमदाबाद के घाटलोडिया के आनंद निकेतन सूल और चांदखेड़ा के केन्द्रीय विद्यालय समेत सात स्कूलों को धमकी मिलने की जानकारी मिली है. फिलहाल इन स्कूलों में सघन जांच शुरू कर दी गई है. गुजरात के स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं.

प्रशासन के अधिकारी, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉग स्कवाड और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा। तीनों स्कूलों को खाली करा दिया गया है। बच्चों को बिना बैग दिए घर भेज दिया गया है। डॉग स्कवाड के साथ बम निरोधक दस्ता स्कूलों का कोना-कोना खंगाल रहा है। खबर लिखे जाने तक स्कूलों में सर्च जारी है।

ये भी पढ़े :- 

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।