पलक मुच्छल सिर्फ लोगो के दिल नही जीतती, करती है बच्चों के दिलों पर राज
पलक मुच्छल को उनकी सिंगिंग को लेकर हर कोई जानता होगा। आज वो अपनी मीठी आवाज से सिर्फ दिल ही नहीं बल्कि है बच्चों के दिलों की धड़कन भी बचाती है। आज पलक मुच्छल सिर्फ एक गायिका नहीं है बल्कि हजारों बच्चों की लाइफ सेवर बन चुकी हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर की इस गायिका ने अपने नाम से पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन के जरिए 3800 से ज्यादा गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाई है।
इतना ही नहीं गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाने की वजह से पलक मुच्छल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है। पलक मुच्छल जितने भी स्टेज शो करती हैं जितनी भी उनकी कमाई होती है स्टेज शो से वह सब गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी में खर्च कर देती है। इतना ही नहीं कभी-कभी अपनी पर्सनल सेविंग्स तक इसमें वह लगा देती है।
आपको बता दे की पलाश पलक मुच्छल के भाई का नाम है पलक और उनके भाई पलाश अपने हर रुपए को बच्चों की सेवा यानी बच्चों की हार्ट की सर्जरी करवाने में लगा देते हैं, यह कहानी सिर्फ छोटी सी नहीं है, बल्कि एक मोटिवेशन है। ये कहानी यहां नहीं थमी।
पलक का सपना था कि वो गरीब बच्चों की मदद करें, बचपन में ही उन्होंने ट्रेन में गरीब बच्चों को देखकर ये ठान लिया था कि उनकी मदद जरूर करेंगी। पलक मुच्छल ने 1999 में कारगिल शाहिद परिवारों के लिए फंड एकत्रित किया, इसके अलावा 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था तब उन्होंने भूकंप से पीड़ित परिवारों के लिए 10 लाख रुपए दिए। साल 2013 में उन्होंने ने मात्र एक साल में 2.5 करोड़ रुपए जमा करके 572 बच्चों की एक साथ सर्जरी करवाई।
पलक मुच्छल की बड़ी कमाई इसी फाउंडेशन में ही जाता है। उनके सुपरहिट गाने जैसे ‘मेरी आशिकी’, ‘कौन तुझे’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ की कमाई का बड़ा हिस्सा भी लगा देती है। उनके साथ उनके पति मिथुन भी हर कदम पर उनके साथ खड़े रहते है। उनके पति मिथुन कहते है “स्टेज शो न हो तो सेविंग्स से काम चलता है लेकिन हर इमरजेंसी केस सबसे पहले ।”
आपको बता दे की पलक मुच्छल आज भी इसी जुनून के साथ काम कर रही है यह सिर्फ समाज सेवा ही नहीं बल्कि भारत की इंसानियत की सबसे सुंदर और सबसे बड़ा उदाहरण है।