इच्छापुर में पुलिस का छापा: महिला के घर से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद, महिला गिरफ्तार
सूरत शहर में ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने इच्छापुर इलाके में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क में शामिल एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शहर में फैले नशा कारोबार की जड़ तक पहुंचने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है।
इच्छापुर क्षेत्र में पुलिस का छापेमार अभियान
गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने इच्छापुर गांव स्थित गायत्रीनगर सोसायटी के एक मकान पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान घरों में काम करने वाली पार्वती सतीश शर्मा (उम्र 34 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है।
1.762 किलो गांजा बरामद, कीमत करीब 88 हजार रुपए
छापेमारी में पुलिस को महिला के पास से 1.762 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग ₹88,100 बताई जा रही है। गांजे के अलावा अन्य सामान मिलाकर पुलिस ने कुल ₹93,100 का मुद्दा माल जब्त किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ ड्रग्स तस्करी का केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘पप्पू’ नाम के सप्लायर का खुलासा, पुलिस की तलाश जारी
पूछताछ में पार्वती ने कबूल किया कि यह गांजा उसे ‘पप्पू’ नाम के एक शख्स ने बेचने के लिए दिया था। अब पुलिस मुख्य सप्लायर पप्पू की तलाश में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि इस महिला के जरिए ड्रग्स नेटवर्क में शामिल कई अन्य लोगों की जानकारी भी सामने आ सकती है और इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।