Mahadev app scam: मुख्य आरोपी रवि उप्पल दुबई से लापता, भारत की प्रत्यर्पण उम्मीदों को बड़ा झटका!
Mahadev app scam: 6000 करोड़ रुपए के महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले (Mahadev App Scam) के मुख्य आरोपी और ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल के यूएई से कथित रूप से लापता होने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यूएई अधिकारियों ने भारतीय एजेंसियों को इसकी सूचना दी है, जिससे सीबीआई, ईडी और छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच को बड़ा झटका लगा है। उप्पल और उसके पार्टनर सौरभ चंद्राकर पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और हवाला के जरिए हजारों करोड़ की कमाई का आरोप है।
उप्पल के फरार होने की शंका गहराई
सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले के दूसरे मुख्य आरोपी और सह-प्रमोٹر सौरभ चंद्राकर को अक्टूबर 2024 में इंटरपोल की रेड नोटिस के आधार पर यूएई में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं, रवि उप्पल को दिसंबर 2023 में यूएई अधिकारियों ने कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन उसे भी छोड़ दिया गया था। अब उप्पल के गायब होने से उसके फरार होने की आशंका और गहरी हो गई है।CBI और ED ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यूएई प्रत्यर्पण प्रक्रिया रोकने की तैयारी में
रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी मिली है कि यूएई अब प्रत्यर्पण प्रक्रिया रोकने की दिशा में बढ़ रहा है। 50 वर्ष से कम उम्र का रवि उप्पल, अपने साथी सौरभ चंद्राकर के साथ मिलकर 6000 करोड़ रुपए के विशाल घोटाले का मुख्य आरोपी है।
दोनों ने वर्ष 2018 में इस ऐप की शुरुआत की थी।
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक:
यह सट्टेबाजी नेटवर्क देशभर के 3200 से अधिक पैनलों के माध्यम से संचालित था
रोजाना लगभग 240 करोड़ रुपए की कमाई होती थी
दुबई में इनके लगभग 3500 स्टाफ के लिए 20 आलीशान बंगले किराए पर लिए गए थे