बिहार विधानसभा चुनाव: अनंत सिंह के लिए रोड शो में उतरे बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और ललन सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं। अब ऐसे में सबसे चर्चित जो सीट है वो है बिहार का मोकामा सीट। इसका मुख कारण है जदयू प्रत्याशी बाहुबली नेता अनंत सिंह। बता दे कि जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद की हत्या के बाद बाहुबली को वोटिंग से ठीक तीन दिन पहले गिरफ़्तार किया गया। अब यहां चुनाव प्रचार की कमान कैबिनेट मंत्री व जदयू नेता ललन सिंह ने संभाल ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहपुर गांव में लालन सिंह के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री ने अनंत सिंह के लिए रोड शो करके वोट मांगे हैं। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में अनंत सिंह के समर्थक मौजूद रहे। ललन सिंह ने कहा दुलारचंद की हत्या कर अनंत सिंह को फसाया गया है
आपको बता दे कि यह रोड शो थाना चौक, शिवनार चौक और जेपी चौक समेत सभी जगह से निकला है। इस दौरान समर्थकों ने पुष्प वर्षा की इसके साथ ही लल्लन सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है, यहां कोई वैकेंसी नहीं है, नीतीश कुमार ही एकमात्र मुख्यमंत्री चेहरा है