चुनाव से पहले बिहार में अदाणी ग्रुप ने नई कंपनी की स्थापना की, क्या है इस इंटरप्राइजेज कंपनी का मकसद ?

चुनाव से पहले बिहार में अदाणी ग्रुप ने नई कंपनी की स्थापना की, क्या है इस इंटरप्राइजेज कंपनी का मकसद ?
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-11-04 15:13:03

Bihar: अदाणी ग्रुप ने 03 नवंबर 2025 को मुंगेर सुल्तानगंज रोड लिमिटेड नाम से एक नई कंपनी की स्थापना की है, ये कंपनी फूली सब्सिडियरी है। इस कंपनी की कैपिटल के बारे में बात की जाए तो कंपनी की सब्सक्राइब्ड कैपिटल 1 लाख रुपये रखी गई है, जो 10 रुपये के 10,000 इक्विटी शेयरों में विभाजित है। हालांकि कंपनी ने अपना करोबार अभी स्टार्ट नहीं किया हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अदाणी ग्रुप ने भारत में अपने इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार को और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। अदाणी ग्रुप एंटरप्राइजेज ने बताया कि नई कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली है। बिहार राज्य में हाइब्रिड एन्युटी मोड पर मुंगेर (सफियाबाद)-बरियारपुर-घोरघाट-सुल्तानगंज रोड को जोड़ने वाले गंगा पथ का निर्माण करना ही मुख्य उद्देश्य है।

ये कंपनी बिहार में सड़क, मेंटनेंस, डेवलेपमेंट और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालने वाली है।

आपको बता दे कि इस कंपनी में कोई भी दूसरी कंपनी पार्टनरशिप में नहीं है। ये कंपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड की ही है। इसका मतलब ये हुआ है कि यह पूरी तरह से अदाणी ग्रुप की स्वामित्व वाली इकाई है।