गुजराती युवती पर अमेरिकी स्टोर से कपड़े चुराने का आरोप, महिला ने कहा पैसे देना भूल गई

गुजराती युवती पर अमेरिकी स्टोर से कपड़े चुराने का आरोप, महिला ने कहा पैसे देना भूल गई
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-11-03 17:15:40

अमेरिका में एक भारतीय महिला पर कपड़े चुराने का आरोप है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती रोती हुई दिखाई दे रही है। महिला वीडियो में दोनों हाथ जोड़ कर पुलिस से माफी मांगती दिखाई दे रही है, वह कहती है कि वह कपड़े अपने भाई के लिए लिए थे जो भारत में रहता है और मेड इन यूएस चीज पसंद करता है, पर वह कभी खरीद नहीं पता है।

वायरल वीडियो में महिला पुलिस से कहते हुए नजर आती है कि वह लिए हुए सामान का पैसे देना वो भूल गई। महिला पुलिस से कहती है कि उसे हथकड़ी न लगाया जाए। मिली जानकारी के अनुसार आखिर में पुलिस उसे हथकड़ी लगा देती है। 

महिला ने जब यूएस पुलिस से पूछा कि अब क्या होगा तब अधिकारियों ने कहा कि पुलिस स्टेशन लेकर जाया जाएगा। उसके बाद कुछ घंटों में पूछताछ करके छोड़ दिया जाएगा। अब विडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है।