सूरत की मेटास हॉस्पिटल में लापरवाही, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत का आरोप

सूरत की मेटास हॉस्पिटल में लापरवाही, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत का आरोप
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-29 15:20:48

सूरत की मेटास हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में आ गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई। साथ ही यह भी आरोप है कि डॉ. अमित शाह मरीज को आईसीयू में भर्ती कर विदेश घूमने चले गए।

मिली जानकारी के अनुसार, सूरत की मेटास हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से 45 वर्षीय रेखा बेन गुप्ता की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उन्होंने मरीज को डॉ. अमित शाह के रेफरेंस पर भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टर विदेश यात्रा पर निकल गए। परिवार का सवाल है कि अगर डॉक्टर को विदेश जाना ही था, तो मरीज को भर्ती क्यों किया गया?

परिवार के लोगो ने बताया कि 45 वर्षीय रेखा गुप्ता पिछले 18 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें दस्त की शिकायत थी और वे लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थीं। पिछले 10 दिनों से उन्हें आईसीयू में रखा गया था। डॉक्टर ने परिवार को बताया था कि मरीज की तबीयत अब ठीक है और उसके बाद वे विदेश चले गए। लेकिन कुछ दिनों बाद अस्पताल स्टाफ ने बताया कि मरीज की सांस बंद होने से मौत हो गई।