गुजरात के नए उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी कौन हैं? जिनके बयान बनते हैं ‘सुर्खियां’
गुजरात कैबिनेट का आज विस्तार हुआ और सबसे ज्यादा चर्चा हर्ष सांघवी की रही, जिन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. वे साल 2022 से प्रदेश के गृह राज्य मंत्री थे और अब उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. बता दें कि बीती रात भूपेंद्र पटेल केबिनेट के 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था और आज कैबिनेट का विस्तार करके 26 नए कैबिनेट मेंबर बनाए गए हैं, जिनमें रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाड़िया, कनुभाई देसाई जैसे कई बड़े नााम शामिल हैं. वहीं पुराने 11 मंत्रियों में से 6 मंत्री ही नई कैबिनेट में लिए गए हैं.
लगातार 3 बार के विधायक हैं हर्ष सांघवी
आपको बता दें कि हर्ष रमेशभाई सांघवी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य और सूरत जिले की माजुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे साल 2012, साल 2017 और साल 2022 में लगातार 3 चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. हर्ष 27 साल की उम्र में विधायक बने थे और इतनी छोटी उम्र में विधायक बनने वाले वे गुजरात विधानसभा के सबसे युवा सदस्य भी हैं. हर्ष के परिवार का डायमंड का बिजनेस है और उनके पिता का नाम रमेश भुरालाल सांघवी है. हर्ष ने 15 साल की उम्र में राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और वे BJP की युवा शाखा युवा मोर्चा से जुड़े थे.
संघवी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के मंत्रिमंडल में खेल, युवा सेवा, स्वैच्छिक संगठन समन्वय, अनिवासी गुजराती प्रभाग, परिवहन, गृह रक्षक दल और ग्राम रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, जेल, सीमा सुरक्षा (सभी स्वतंत्र प्रभार), गृह और पुलिस आवास, उद्योग, सांस्कृतिक गतिविधियाँ (राज्य मंत्री) राज्य मंत्री हैं
हर्ष सांघवी के बारे में अहम जानकारियां
हर्ष ने अपने 28वें जन्मदिन पर ‘तेरापंथ भवन’ जॉब फेयर लगाकर हजारों युवाओं को नौकरियां दी थीं. कोरोना काल में माजुरा मित्र मंडल के जरिए खाना, पानी और दवाइयां जरूरतमंदों तक पहुंचाई. आर्थिक रूप से कमजोर दिल के मरीजों की सर्जरी कराने में वे अकसर आर्थिक मदद करते रहते हैं. अपने फेसबुक पेज पर हर्ष सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के अपडेट अपलोड करते हैं. यूट्यूब चैनल पर सरकारी भाषणों और कार्यक्रमों के वीडियो अपलोड करते हैं. X अकाउंट नहीं है, लेकिन फैन क्लब @FanHarshSanghvi एक्टिव है.