जैसलमेर बस अग्निकांड: 20 यात्रियों की ज़िंदा जलकर दर्दनाक मौत,एसी बस बनी आग का गोला
अहमदाबाद प्लेन हादसे को लोग अभी तक भूले नहीं की जैसलमेर से ताजा मामला सामने आया है. रास्थान के जैसलमेर में कल मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ है, यात्रियों से भरे AC बस में भीषण आग लग गई इस आग की घटना में अब तक 20 लोगो की मौत हुई इसके साथ ही 15 लोग घायल है जिनका इलाज जारी है. इस घटना पर पीएम और राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया है.
जैसलमेर में नई बस मौत का ताबूत बन गई. इस घटना ने देश प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. यात्रियों से भरे बस में आग लग गई और इस घटना में 20 लोग जिन्दा जल गए. जब बस में आग लगी तो लोगो ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई। इस बस में कुल 57 यात्री सवार थे. ये घटना दोपहर लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है. यह प्राइवेट बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी. वहीं इस घटना के बाद सूबे की सीएम भजनलाल शर्मा भी खुद जैसलमेर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बस आगजनी घटनास्थल पर पहुंचे गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के पीछे के हिस्से से धुआँ निकलना शुरू हुआ जिसके बाद बस में अफरा तफरी मच गई. हालाँकि ड्राइवर ने बस को साइड में रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक आग बस को अपने चपेट में ले चूका था. कुछ ने अपनी जान बचने के लिए चलती बस से कूद पड़े और कई उसमे फसे ही रह गए.
डीएनए से होगी शवों की पहचान
ये हदसा अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे को याद दिलाता है. प्लेन हादसे में मौत लोगो के शव जल चुके थे. जिससे मृतकों की पहचान करना मुश्किल हो गया था. अब जैसलमेर बस कांड में शवों की पहचान करने मुश्किल हो गया है. जिला प्रशासन ने मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए करने का फैसला लिया है. जोधपुर में डीएनए टेस्ट पूरा करने के लिए अजमेर और बीकानेर से विशेषज्ञ टीमों को बुलाया गया है.
बस में कैसे भड़की आग?
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोकरण के विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने हादसे में 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक ये घटना शॉर्ट सर्किट कारण हुई है, तो वहीं ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि बस में एसी गैस लीक हो गई थी. जिसके कारण आग लगी. इसमें चौकाने वाले बात ये है की मौजूदा लोगो का कहना है की बस की डिग्गी में पटाखे रखे थे. पटाखों ने ही आग भड़काने का काम किया.