टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल नाराज़, धरने पर बैठे

टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल नाराज़, धरने पर बैठे
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-14 14:15:56

पटना : आगामी समय में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है,चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने सीएम के आवास के बाहर धरना पर बैठ गए. टिकट को लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। 

आपको बता दे की मंडल भागलपुर जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट से लगातार चार बार चुनाव लड़ चुके है, 5वी बार चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने टिकट माँगा है. उन्होंने सुबह ही मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर टिकट की मांग को लेकर धरना दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थको के साथ दोपहर को अणे मार्ग, स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंचे और नारेबाजी करने लगे.

धरना पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की "हमें मुख्यमंत्री से मिलना है.टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे। गोपाल मंडल ने का कहना है कि उनका टिकट काटने की साजिश कर रहे।