प्रेमानंद जी महाराज मदीना में दुआ, प्रयागराज के शख़्स ने शेयर किया ये वीडियो

प्रेमानंद जी महाराज  मदीना में दुआ, प्रयागराज के शख़्स ने शेयर किया ये वीडियो
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-13 16:23:20

उतर प्रदेश के प्रयागराज के युवक ने मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य के लिए मदीना में प्रार्थना की। युवक ने प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना में दुआ मांगी है. जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है इसके साथ ही ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

आपको बता दे की इन दिनों मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की खराब तबियत को लेकर काफी खबरे सामने आ रही है. प्रेमानंद जी महाराज की स्वास्थ को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है. लोग और उनके प्रसंशक उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं ताकि उनकी तबियत जल्द से जल्द ठीक हो जाए. प्रेमानंद सी महाराज एक ऐसे संत है, जिन्हें हिन्दू ही नहीं बल्कि, मुस्लिम समुदायों के लोग भी मानते हैं. उनका आदर करते है. अब इसे में एक मुस्लिम युवक जो की प्रयागराज का रहने वाला है,वो सऊदी अरब में स्थित मदीना में प्रेमानंद जी महाराज के लिए दुआ मांगता नजर आ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 

सुफियान ने मांगी दुआ 

ये वीडियो 1 मिनट 20 सेकंड का है, वीडियो में सुफियान मदीना की पवित्र धरती पर खड़े होकर अपने मोबाईल में प्रेमानंद जी महाराज की फोटो दिखाकर दुआ मांगता हुआ नजर आता है. सुफियान कहते हैं कि हे अल्लाह, भारत के महान संत प्रेमानंद महाराज को जल्द से जल्द स्वस्थ कर दे, ताकि वे अपने भक्तों का मार्गदर्शन करते रहें। हालाँकि वीडियो वायरल हो रहा है और लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है.