सूरत के कलाकार की अनोखी भेंट: 8300 हीरों से बनी अमिताभ बच्चन की चमकदार पेंटिंग
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर 2025 को अपना 83वा जन्म दिन मना रहे है, इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री और उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी. अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ। महानायक को देखने के लिए उनके प्रसंशको को लाइन लगी है।
आपको बता दे कि सूरत में भी एक फैंस ने उनका बर्थडे विश करने लिए एक खास तस्वीर बनाई है, दअरसल सूरत के विपुल जेपी वाला ने अमिताभ बच्चन को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी,विपुल जेपी वाला ने बिग बी को बर्थड विश करने के लिए ये खास पोट्रेट हीरे से तस्वीर बनाई है।
विपुल जेपी वाला ने बताया कि हीरे की पोट्रेट तस्वीर बनाने में उनको एक महीना जितना समय लगा है, तस्वीर बनाने के लिए सबसे पहले एक फोटो सिलेक्ट करना पड़ता है। उसके बाद उस पर डायमंड का शेडो लाइटिंग के हिसाब से मार्किंग किया जाता है। मार्किंग के बाद डायमंड को हाथ से सटीक किया जाता है ।
8300 डायमंड लगाने का मकशद
इस तस्वीर में 8300 डायमंड लगाए गए हैं,अमिताभ बच्चन 83 साल के हुए है इसलिए इसमें 8300 डायमंड का उपयोग किया गया है। अमेरिकन डायमंड का इस्तेमाल करके ये पोट्रेट को बनाया गया है। हालांकि इसमें भी 4 से 5 तरह तरह के डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। ये पोट्रेट 2 फिट चौड़ा 3 लंबा बनाया गया है।
विपुल जेपी वाला ने बताया कि ये पोट्रेट अपने हाथों से अमिताभ बच्चन को गिफ्ट देने वाले है, उनको मुंबई जाना था लेकिन अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक न होने से वो नहीं गए। हालांकि उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिलेगा तब उनको अपने हाथों से ये गिफ्ट देंगे।