अगर आप मन बना ले तो सफलता दूर नहीं, जाने कौन है 64 वर्ष में सफल बिजनेस वीमेन
"जब जागो तभी सवेरा" अगर आपको ऐसा लगता है की आप बहुत स्लो है आप से कुछ नहीं हो पा रहा है और आपके दोस्त आपसे आगे जा रहे है. ये सब के बाद आपको लगने लगता है की शायद आप में कोई कमी होगी आपकी मेहनत में कुछ कमिया होगी। लेकिन ऐसा नहीं होता है क्योकि हर एक व्यक्ति के सफल होने का समय अलग होता है. कैसे समझिये। कोई 18 की उम्र में करोड़पति है, तो कोई 60 साल में अपनी कंपनी का मालिक बनता है. इसलिए अगर आपको लग रहा है की आपकी मेहनत में कमी है तो आप गलत है,आपको अपने मेहनत पर भरोसा रखना है और अपना काम करते रहना है, जो व्यक्ति लगन से मेहनत करता है वो एक दिन ऐश्वर्य हासिल करता है.
देखिये अक्सर लोग सोचते है की अब तो उम्र बढ़ती जा रही है अब हम क्या कर सकते है, हमारे पास कोई सुविधा नहीं है, अगर आप कुछ करने की सोचते है तो इन्वेस्टमेंट का टेंशन होने लगता है, लेकिन ऐसे बहुत लोग है जिन्होंने शुरुआत हमेसा छोटे लेवल से की है. और आज जाने मने चुनिंदा लोगो में एक है. आज हम एक ऐसे ही अनकही कहानियॉ में से एक के बारे में इस लेख में बताने जा रहे है.
कोरोना काल के ठीक 3 साल पहले 2016 में 64 वर्षीय वीणा मल्होत्रा को चिकनगुनिया हो गया, उस बीमारी से तो ठीक हो गई लेकिन बीमारी ने उनके बालो को निशाना बना लिया यानी बीमारी के बाद उनके बल झड़ने लगे. जब बल झड़ने लगे तो उन्होंने तरह-तरह के तेल का उपयोग किया इसके साथ ही अलग- अलग बाकी उपाय आजमाए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.
यहाँ तक तो बात ठीक थी लेकिन बीमारी के बाद उनकी घुटनो की सर्जरी हुई, सर्जरी के बाद उनके बाल और झड़ने लगे. तब आयुर्वेद पर विश्वास करने वालीं वीणा तेल के साथ अलग-अलग जड़ी-बूटियां मिलाकर उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगीं। वह यह पता करना चाहती थीं कि उनके बालों के लिए सबसे अच्छा क्या होगा। उनको ये करने में 5 साल लग गए. पांच साल बाद इन एक्सपेरिमेंट्स से वीणा को हेयर आयल बनाने का आईडिया आया. उनको ये हेयर आयल बनाने के लिए प्रेरित किया। आज के समय में उनका खुद का हेयर आयल का धंधा है. उन्होंने उसकी शुरुआत उनके घर गुरुग्राम से की. आपको बता दे की बिजनेस शुरू विणा ने अपने किचन से की.
वीणा ने अक्टूबर 2021 में 10,000 रुपये के इन्वेस्टमेंट करके इस धंधे की शुरुआत की. लेकिन आज इनका बिजनेस बहुत अच्छा चलता है. इनका खुद का हर महीने 30 बोतल से ज़्यादा हेयर ऑयल बिकता है। वीणा कहती है की तेल का हर बैच उन्होंने अपने हाथ से ही बनाया है और वो 100 प्रतिशत शुद्ध और नेचरल है. कहती है की वो अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी से कभी समझौता नहीं करती।”
हेयर ऑयल बिज़नेस में वो अकेली नहीं है बल्कि उनकी बेटी शेफाली मल्होत्रा ने उनकी बहुत मदद की.आज के सोशल मीडिया के ज़माने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट्स को लोगों के बीच प्रमोट करने के अलावा, शेफाली मार्केटिंग और सेल्स संभालती हैं।जरा सोचिये 64 साल की उम्र में भी एक नए सफ़र की शुरुआत करना और स्वाभिमान के साथ उसे आगे बढ़ाना, इसके साथ ही उसमे सफल होना सच में काफ़ी प्रेरणादायक है।
शेफाली कहती हैं, “उनका उत्साह देखकर हमें भी मोटिवेशन मिलता है। वह कभी हार नहीं मानती और हमेशा मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार रहती हैं।” शेफाली आगे बताती हैं कि उन्होंने अपनी माँ से जो सबसे बड़ी सीख ली है, वह यह है कि कुछ भी सीखने या करने की कोई उम्र नहीं होती। और जैसा वीणा कहती हैं, “अगर आपने कुछ करने का मन बनाया है, तो आगे बढ़िए और उस काम को करिए।”