क्या काजल लगाने से बच्चो की आंखे बड़ी होती है?, जाने क्या है सच

क्या काजल लगाने से बच्चो की आंखे बड़ी होती है?, जाने क्या है सच
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-11 14:12:53

क्या काजल लगाने से छोटे बच्चो की आँखे बड़ी होती है? देखिये ये सवाल आपके मन में भी कई दफा आया होगा।अक्सर जब भी किसी फैमली में बच्चे का जन्म होता है तो पुरे घर में खुशी का माहौल होता है. बच्चे को देखने रिश्तेदार आते है. आशीर्वाद देते है.दादी- नानी बच्चो को अपने हाथो से तेल से मालिश भी करती है इसके साथ ही उनको काजल भी लगाती है. और ये कहती है की काजल लगाने से आँखे बड़ी होती है इसके साथ ही बच्चो को नजर नहीं लगती है. काजल लगाने की परंपरा सदियों पुरानी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या सच में काजल लगाने से आँखे बड़ी होती है. तो चलिए जानते है की इस पर 

विशेषज्ञों का क्या कहना है.

काजल लगाना सही या गलत 

विशेषज्ञों के अनुसार छोटे बच्चो को काजल लगाना सही नहीं है. और डॉक्टर भी ये ही सलाह देते है की बच्चो को काजल नहीं लगाना चाहिए। काजल से उनकी आँखों में जलन, खुजली, या एलर्जी भी हो सकता है. इसलिए बच्चो को काजल नहीं लगाना चाहिए 

क्या काजल लगाने से आंखें बड़ी होती है? 

अब सबसे बड़ा सवाल की काजल से आँखे बड़ी होती है इस पर विशेषज्ञ का कहना है की ये गलत है काजल से बच्चो की आंखे बड़ी नहीं होती है. हाँ बस आँखे बड़ी लग सकती है. काजल आँखों को सुन्दर बनाता है, आंखों को और अधिक उभरा हुआ या चमकदार दिखा सकता है, लेकिन उससे उनकी आँखों के आकर का लेना देना नहीं है. अगर बाजार का काजल आप लगा रहे है तो उसमे कई प्रकार के केमिकल मौजूद होते है जो बच्चो को नुकसान पंहुचा सकते है. ऐसे में छोटे बच्चों को काजल लगाने से बचना चाहिए। 

डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। अपने डाइट में बदलवा करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले!