भारत के टॉप 6 एमबीए कॉलेज, जहां मिलेगा करोड़ों का पैकेज, जानें क्या है खास

भारत के टॉप 6 एमबीए कॉलेज, जहां मिलेगा करोड़ों का पैकेज, जानें क्या है खास
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-11 09:03:40

अगर आप भी एमबीए करने की सोच रहे है। इसके साथ ही आप इसमें अपना करियर बनाने चाहते है। आप चाहते है कि एमबीए करने के बाद आपका पैकेज हाई तो आपको ही आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। इस ऑर्टिकल में हम आपको भारत के टॉप 10 बिजनेस स्कूल के बारे में बताएंगे। यहां के पासआउट छात्रों को करोड़ो के पैकेज तक ऑफर मिलते हैं। तो चलो जानते है वो कौन से टॉप 10 बिजनेस स्कूल है और उन कॉलेजों की खासियत क्या है।

एमबीए कॉलेज 

1. IIM अहमदाबाद

पहले नंबर पर आता है गुजरात के अहमदाबाद स्थित आईआईएम अहमदाबाद जो। एनआईआरएफ 2025 की रैंकिंग ने पहले नंबर पर है। यहां की पैकेज की बात करे तो 

34 लाख रुपये से अधिक और हाईएस्ट पैकेज 1 करोड़ रुपये तक का रहा है। कैट (CAT) स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है। जिसमें को 99 प्रतिशत से अधिक परसेंटाइल जरूरी है। यहां के स्टूडेंट्स को गूगल और मैकिंसे जैसे टॉप रिक्रूटर्स यहां से हायर करते हैं।

2. IIM कलकत्ता

आईआईएम कोलकाता की बात की जाए तो NIRF में आईआईएम कोलकाता टॉप में शमिल है, इसकी पैकेज की बात की जाए तो एवरेज पैकेज 35 लाख रुपये और हाईएस्ट 1.2 करोड़ रुपये का रहा। आईआईएम में CAT कटऑफ 99.5 परसेंटाइल से ऊपर रहता है। स्टूडेंट्स को 

बिजनेस एनालिटिक्स और स्ट्रैटेजी में मजबूत ट्रेनिंग भी दी जाती है।

3. IIM बैंगलोर

तीसरे स्थान पर आता है आईआईएम बैंगलोर , ये आपको टॉप 3 में देखने को मिल जाएगा, इसकी एवरेज पैकेज 33 लाख रुपये सालाना और हाईएस्ट 1 करोड़ से अधिक है। एडमिशन के लिए कैट में 99 प्रतिशत चाहिए इसके साथ ही 

WAT और PI के आधार पर होता है। यहां के स्टूडेंट्स को अमेजॉन और BCG जैसी कंपनियां हायर करती हैं।

4. IIM लखनऊ

चौथे नंबर पर आता है आईआईएम लखनऊ। आईआईएम लखनऊ एनआईआरएफ टॉप 5 में शामिल हैं। यहां के स्टूडेंट्स के एवरेज पैकेज लगभग 30 लाख रुपये और हाईएस्ट पैकेज 1 करोड़ रुपये तक पहुंचा। अगर आप आईआईएम लखनऊ में एडमिशन की सोच रहे हैं तो एडमिश के लिए 99.5 परसेंटाइल और मजबूत प्रोफाइल जरूरी है।

5. IIM इंदौर

आईआईएम इंदौर 5 नंबर पर आता है। इसके एवरेज पैकेज की बात करें तो एवरेज पैकेज 26 लाख रुपये और हाईएस्ट 1 करोड़ रुपये रहा। CAT 97+ परसेंटाइल जरूरी है। एडमिशन WAT, GD और PI प्रोसेस के माध्यम से होता है।

6. XLRI जमशेदपुर

छठे नंबर पर है XLRI जमशेदपुर। जो कि XAT स्कोर पर एडमिशन देता है। इसका NIRF टॉप 10 में है। इसके एवरेज पैकेज की बात की जाए तो एवरेज पैकेज 28 लाख से लेकर हाईएस्ट 1 करोड़ से ऊपर रहा है।अगर आपका परसेंटाइल 95+ से अधिक है तो आप GD-PI के जरिए करवा सकते हैं।