करगहर विधानसभा से चुनाव में उतरेंगे रितेश पांडे, जन सुराज पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट

करगहर विधानसभा से चुनाव में उतरेंगे रितेश पांडे, जन सुराज पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-09 17:21:30

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जान सुराज पार्टी ने आज यानी 9 अक्टूबर 2025 को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जन सूराज पार्टी ने 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार का नाम है,यहाँ से खुद प्रशांत किशोर के चुनाव में उतरने की चर्चा जोरशोर से हो रही थी लेकिन अब पार्टी ने करगह सीट से भोजपुरी गायक रितेश पांडे को टिकट दिया है. 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों, गठबंधनों में हलचल काफी तेज हो गई है। जन सूराज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सभी उम्मीदवारों में एक नाम सबसे ज्यादा चर्चित है, वो रितेश पांडे का रहा है. वह भोजपुरी सिंगर है जिन्हें करगहर सीट से टिकट दिया गया है. अब सवाल ये है की प्रशांत किशोर कहाँ अपनी किस्मत आजमाएंगे।

कौन है भोजपुरी गायक रितेश पांडे 

रितेश पांडे बिहार के एक लोकप्रिय भोजपुरी गायक, मॉडल और अभिनेता हैं, जो अपने "हैलो कौन" गाने के लिए जाने जाते हैं, रितेश पांडे को लेकर युवाओ में काफी क्रेज है. आपको बता दे की रितेश ने कुछ टाइम पहले ही जन सूराज पार्टी को जॉइन किये थे.