पाकिस्तानी आर्मी पर अटैक, कर्नल और मेजर समेत 11 सैनिकों की हुई मौत

पाकिस्तानी आर्मी पर अटैक, कर्नल और मेजर समेत 11 सैनिकों की हुई मौत
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-08 17:09:32

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी आर्मी पर बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर समेत 11 सैनिक मारे जा चुके हैं. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ये हमला हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान ने ली है. सेना ने इसकी जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान आर्मी का कहना है की ओरकजई प्रांत में खुफिया सूचना के आधार पर चल रहे ऑपरेशन के दौरान ये हमला किया गया. जिसमे पाकिस्तानी फ़ौज के अफसर और सैनिक मारे गए है. मारे गए जवानो के नाम सामने आये है. जिसमे सिपाही अकीब अली (23), सिपाही मुहम्मद ज़ाहिद (24), सिपाही तुफैल खान (28), लांस नायक शेर खान (31), लांस नायक इर्शाद हुसैन (32), लांस नायक तलिश फ़राज़ (32), नायक गुल आमिर (34), और नायक आदिल हुसैन (35) है.   

आईएसपीआर ने बताया कि इलाके में अब “सैनीटाइजेशन ऑपरेशन” चलाया जा रहा है ताकि किसी अन्य आतंकी तत्व को समाप्त किया जा सके। बयान में आगे कहा गया की जब तक पूरी तरह आतंकवाद खत्म न हो जाए तक तक कार्रवाई जारी रहेगी। पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने हमले को लेकर दुःख जताया और कहा की “हमारे बहादुर जवानों की कुर्बानियां बेकार नहीं जाएंगी।”