कटक में बवाल! इलाकों में कर्फ्यू के बाद इंटरनेट सेवा भी बंद
कटक: ओडिशा के कटक में दुर्गा विसर्जन को लेकर हुए बवाल के बाद कई जगहों पर रविवार से 36 घंटे के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही शाम 7 बजे से इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। तो वही व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, एक्स समेत सभी इंटरनेट मीडिया साइटों पर पाबंदी लगा दी गई है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात किए गए हैं। ये कर्फ्यू भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत लगाया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक ओडिशा के कटक में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बिच में बवाल हो गया है. आपको बता दे की हिंसा की शुरुआत 3 अक्टूबर यानी शुक्रवार रात हाती पोखर इलाके से हुई. जब कुछ स्थानीय लोग विसर्जन की रैली में तेज म्यूजिक से नाराज हो गए। रविवार को फिर से झड़प हुई जब वीएचपी की मोटरसाइकिल रैली प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करते हुए निकली। सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी भड़क गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने खूब तोड़फोड़ किया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस लाठीचार्ज में 25 लोग घायल हो गए.
इंटरनेट और सोशल मीडिया बंद
ओडिशा सरकार ने कटक में हिंसा के घटना के बाद इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दिया है इसके साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, एक्स समेत सभी इंटरनेट मीडिया साइटों पर पाबंदी लगाई दी गई है. दुर्गा पूजा विसर्जन की झड़प में 25 लोग घायल हुए है. पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने बताया की ये आदेश रविवार रात 10 बजे से 36 घंटे तक रहेंगे। उन्होंने आगे बताया की दरगाह बाजार, मंगलाबाग, छावनी, पुरीघाट, लालबाग, बिदानासी, मरकट नगर, सीडीए फेज-2, मालगोदाम, बादामबाड़ी, जगतपुर, बयालीस मौजा और सदर थाना क्षेत्रों में लागू रहेगी।