पाकिस्तानी पत्रकार मनाएंगे ‘काला दिवस’, पीओके में पत्रकारों पर हुआ हमला

पाकिस्तानी पत्रकार मनाएंगे ‘काला दिवस’, पीओके में पत्रकारों पर हुआ हमला
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-03 17:04:59

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना के खिलाफ लोगो का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में हुई फायरिंग में कई लोगो मारे गए थे और सैकड़ो लोग घायल भी हुए थे. इस घटना के बाद अब पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इस्लामाबाद में हुए हमले के बाद पत्रकारों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ये हमला गुरुवार को हुआ था.  

पाकिस्तान के इस्लामाबाद प्रेस क्लब में हालत भयावह था. दरअसल,PoKj का वकील समुदाय के लोग क्लब में शांतिपूर्ण रूप विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बिच पुलिस ने उन पर हला बोल दिया। आपको बता दे की शुक्रवार को पाकिस्तान पत्रकार संघ ने "काला दिवस" मनाने की घोषणा की है। पत्रकारों का कहना है की ये सीधा मीडिया के स्वतंत्रता पर हमला किया गया है,डॉन के रिपोर्ट के अनुसार पत्रकारों के हमले के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कल ही जाँच के आदेश दे दिए थे. नकवी ने अपने बयान में कहा की पत्रकारो पर हिंसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदार लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है. 

पाकिस्तान में पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर पीएफयूजे के अध्यक्ष अफजल बट ने कहा पत्रकार अभी गुस्से में है इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा की 

कि यह केवल इस्लामाबाद प्रेस क्लब का मामला नहीं है। बल्कि पुरे पाकिस्तान भर के प्रेस क्लबों का मानना है कि अगर वे इस सबसे बुरी घटना को नजरअंदाज करते हैं, तो कल लाहौर, कराची, पेशावर या क्वेटा में भी ऐसी घटना हो सकती है.