सिरप से सावधान? सिरप से राजस्थान-एमपी में 11 बच्चों की मौत

सिरप से सावधान? सिरप से राजस्थान-एमपी में 11 बच्चों की मौत
khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-03 15:08:11

अगर आप भी अपने बच्चो को कफ सिरप पीला रहे है तो सावधान हो जाए. आप जो बच्चो को सिरप दे रहे है, वो जानलेवा भी हो सकता है क्या? दरसल मध्यप्रदेश और राजस्थान में खासी की सिरप पिने के बाद 11 मासूमो की जान चली गई है. हालाँकि इसके बाद सिरप पर रोक लगा दिया गया है और आगे की जाँच जारी है.

बता दे की राजस्थान और मध्यप्रदेश में कफ सिरप कहर बरपा रहा है. दोनों राज्य में कफ सिरप पिने से 11 बच्चो की जान चली गई है. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में अब तक 9 बच्चों की मौत हो गई है. तो वहीँ राजस्थान में 2 बच्चो की जान चली गई है. राजस्थान के एक परिवार का कहना है की नकली सिरप पिने के बाद बच्चों जान गई. 

Dextromethorphan Hydrobromide Syrup क्या है?

एक्सपर्टस के मुताबिक ,'डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड एक खांसी कम करने वाली दवा है जो मुख्य रूप से सूखी खांसी में दी जाती है. यह दवा मस्तिष्क में खांसी पैदा करने वाले संकेतों को रोककर काम करती है, जिससे मरीज को राहत मिलती है. इसका मुख्य काम है ब्रेन में खांसी पैदा करने वाले संकेतों को रोकना, जिससे मरीजों को इससे राहत मिले.