जुमे की नमाज से पहले बरेली में सांप्रदायिक तनाव, इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस की कड़ी सुरक्षा

जुमे की नमाज से पहले बरेली में सांप्रदायिक तनाव, इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस की कड़ी सुरक्षा
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-03 14:12:26

बरेली : उत्तरप्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है, आज जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पिछले शुक्रवार को हुए हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज का दिन है. पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. इसके साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है 

आपको बता दे की इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. शुक्रवार जुमे की नमाज से पहले बरेली में 8000 पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए है. पुरे बरेली को 5 क्षेत्र में बाँट दिया गया है और हर एक क्षेत्र में एक एक एएसपी को प्रभारी बनाया गया है. इतना ही नहीं इलाके में 13 सीओ, 700 दारोगा, 2500 सिपाही समेत दूसरे जिलों से आई फोर्स को चौराहों, मस्जिदों के आसपास तैनात किया गया है और ड्रोन से भी लगातार नजर रखी जा रही है। बरेली में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है. गुरुवार दोपहर 3 बजे से शनिवार दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है 

गौरतलब है कि बरेली में हिंसा के बाद आज पहली बार जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी. पिछले हप्ते आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद के बाद ये पहली नमाज अदा की जायगी। पिछले हप्ते आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर विवाद हुआ था, शहर में हिंसा भड़क उठी थी. नमाज के बाद 2,000 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बिच झड़प हुई थी, जिसके बाद 81 लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया था।

नमाज पढ़ें और फिर सीधे अपने घर चले जाएं 

बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा, "आज जुमे की नमाज है और नमाज को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से हमने पूरे शहर को सूपर जोन, जोन और सेक्टर में बांट रखा है। सभी जगहों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है। बाहर से भी फोर्स आई हुई है...ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है...हम सभी लोगों से संवाद कायम किए हुए हैं। धर्मगुरुओं ने अपील भी की है कि लोग नमाज पढ़ें और फिर सीधे अपने घर चले जाएं..."