PoK में हिंसक प्रदर्शन: 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

PoK में हिंसक प्रदर्शन: 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 150 से ज्यादा घायल
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-02 18:51:38

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे है. पाक में बीते तीन दिनों से जारी बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो उठे है. पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन ने कल यानी बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चम्याती इलाके में हुई  झड़प में 3 पुलिसकर्मी मारे गए है इसके साथ ही 150 से ज्यादा घायल बताये जा रहे है. उसमे से भी 8 कर्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है 

पीओके के पीएम अनवारुल हक़ चौधरी और संघीय नेता ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में घटना की जानकारी दी. पीएम अनवारुल हक़ ने कहा, हिंसा करने से कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते है, संघर्ष और समाधान दोनों बातचीत के ज़रिए ही होता है. संघीय मंत्री तारिक फज़ल चौधरी ने कहा कि पाक के पीएम ने उन्हें कमेटी नेताओं से बातचीत करके समाधान निकालने की ज़िम्मेदारी दी है. 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हुई हिंसा के लिए चिंता व्यक्त की है इसके साथ ही नागरिको से शांति बनाने की अपील की है.