अमेरिका में कामकाज ठप, 6 साल बाद अमेरिका में लगा शटडाउन

अमेरिका में कामकाज ठप, 6 साल बाद अमेरिका में लगा शटडाउन
khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-01 13:06:49

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देश अमेरिका में शटडाउन हुआ है।साल 2018 के बाद ये पहली बार अमेरिका में शटडाउन लगा है. अमेरिकी समय के मुताबिक आधी रात से शटडाउन लागु हुआ है. अगर अमेरिका के इतिहास में बात करे तो ये शटडाउन 22वां शटडाउन है.


आपको बता दे की अमेरिका में जब लास्ट टाइम शटडाउन लगा था तब 35 दिनों तक चला था. 22 दिसंबर 2018 से शुरू होकर  25 जनवरी, 2019 तक शटडाउन चला था. दरसल अमेरिकी सरकार को अपने खर्च चलाने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है. सरकार अपना खर्च चलाने को लिए फंड लेती है उसे वो कर्ज लेकर पूरा करती है. और इसके लिए अमेरिकी संसद में एक बिल लाया जाता है. अब हुआ ये की इस बार फंडिंग बिल को संसद की मंजूरी नहीं मिली है जिससे अमेरिका में शटडाउन लग गया है. 

शटडाउन क्या होता है? 

आसान शब्दों में शटडाउन का मतलब समझे तो सरकार के पास पैसे खत्म हो जाना,या तो संघीय सरकार को चलाने के लिए जरूरी फंडिंग खत्म हो जाना ट्रंप सरकार के पास अब जरूरी फंडिंग नहीं होगी जिसका मतलब है कि कई संघीय कामकाज रुक जायेंगे। अमेरिकी कानून के तहत जब तक बजट या अस्थायी फंडिंग बिल पास नहीं होगा तब तक 'गैर-जरूरी' सरकारी विभागों और सेवाओं को बंद करना पड़ता है।