बड़ी खबर: अयोध्या के प्रसाद में मिलावट, तीन में से दो नमूने फेल

बड़ी खबर: अयोध्या के प्रसाद में मिलावट, तीन में से दो नमूने फेल
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-30 17:42:52

अयोध्या : उतर प्रदेश के अयोध्या से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। अयोध्या के प्रसाद में मिलावट पाई गई है फूड सेफ्टी विभाग की जांच में इस बात का खुलासा हुआ।

अयोध्या के प्रसाद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रसाद में मिलावट पाई गई है। फूड सेफ्टी विभाग की जांच के बाद यह खुलासा हुआ है फूड सेफ्टी विभाग ने तीन नमूने लिए थे जिसमें दो फेल पाए गए हैं। इस मामले के आने के बाद पूरे देश में हड़कंप बचा हुआ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जितने भी श्रद्धालु अयोध्या जाते हैं लगभग सारे श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और रामलाल के दर्शन जरूर करते हैं, उसके बाद से हनुमानगढ़ी में भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार भोग चढ़ाते हैं, हनुमानजी को सिर्फ बेसन के लड्डू ही चढ़ाया जाता है। 

महंत संजय दास महाराज ने पहले ही विक्रेताओं को चेतावनी दी थी कि लड्डू केवल उच्च क्वालिटी की ही होनी चाहिए इसके साथ ही बेसन और देसी घी से तैयार किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा था कि लड्डू का भाव भी 400 से 500रुपए प्रति किलो होना चाहिए। उसके बावजूद भी प्रसाद ने मिलावट आना एक चिंताजनक बात हैं। आपको बता दे कि अभी त्यौहारों का सीजन है ऐसे में दिवाली और छठ पूजा में अब गिनती के दिन बचे हैं। त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए फूड सेफ्टी विभाग लगातार चेकिंग कर रही हैं ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके। लेकिन भगवान राम की नगरी वो भी हनुमानगढ़ी के प्रसाद में मिलावट आना एक चिंताजनक बात जरूर है।