दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज,लोगो को मिली गर्मी से राहत
कई दिनों के राहत के बाद गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली - एनसीआर के लोगो को गर्मी से राहत मिली है, दरसल आज यानी मंगलवार से ही दिल्ली एनसीआर के मौसम का मिजाज बदला नजर आया. कई इलाको में बारिश शुरू हो गई. कही तेज तो कही धीमे बारिश की शुरुआत हुई है. प्राप्त जानकरी के मुताबिक दिल्ली के जाफराबाद इलाके में भी हल्की वर्षा हुई. पिछले दिनों तेज धूप और गर्मी से लोगो को राहत मिली है।
आपको बता दें कि सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा।आईएमडी यानी "भारत मौसम विज्ञान विभाग"के आगाही के अनुसार दिल्ली के आसपास के इलाको में घना बादल घिरा हुआ है साथ ही बादल की वजह से बारिश भी शुरू हुई जिसे गर्मी से शहरवासियों को राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव देखने को मिला बदलाव की संभावना से प्रदेश में मौसम आमतौर पर 3 अक्टूबर तक परिवर्तनशील रहने की सम्भावना जताई है इसके साथ ही बीच बीच में आंशिक बादल रहने की संभावना भी है।