दिवाली और छठ से पहले बिहारवासियों को अमृत भारत ट्रेनों समेत 7 नई ट्रेनों की सौगात, जानें रूट्स

पटना: दिवाली और छठ से पहले आज बिहार को 7 नई ट्रेनों की सौगात मिली है। इसमें 3 अमृत भारत ट्रेनें और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर किया पोस्ट
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, "बिहार की रेल कनेक्टिविटी को मिला नया विस्तार। आज बिहारवासियों को 7 नई ट्रेनों की सौगात मिली है जिसमें 3 अमृत भारत ट्रेनें और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। नई ट्रेनों के परिचालन से प्रदेशवासियों को आसान, तेज और सुविधाजनक सफर की सुविधा मिलेगी।"
उन्होंने कहा, "बिहार में जहां पहले रेलवे का बजट मात्र 1,000 करोड़ रुपये हुआ करता था, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। राज्य के समग्र विकास के लिए पीएम मोदी ने एक व्यापक और दूरदर्शी दृष्टिकोण हमारे सामने प्रस्तुत किया है जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।"
4 पैसेंजर ट्रेनें कहां से कहां तक चलेंगी?
गाड़ी सं. 75271/75272 नवादा-पटना-नवादा डेमू पैसेंजर- यह पैसेंजर शेखपुरा, बरबीघा, अस्थाववां, बिहार शरीफ, नुरसराय, दनियावां, तोप सरथुआ, फाजिलचक, जटडुमारी, पुनपुन के रास्ते रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलायी जाएगी।
गाड़ी सं. 75273/75274 इसलामपुर-पटना-इसलामपुर डेमू पैसेंजर- यह पैसेंजर पुनपुर, जटडुमरी, फाजिलचक, तोप सरथुआ, दनियावां, हिलसा के रास्ते रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलायी जाएगी।
गाड़ी सं. 53201/53202 पटना-बक्सर-पटना फास्टा पैसेंजर - यह पैसेंजर दानापुर, आरा के रास्ते/ रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलायी जाएगी।
गाड़ी सं. 53203/53204 झाझा-दानापुर-झाझा फास्टे पैसेंजर - यह पैसेंजर जमुई, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा के रास्ते रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलायी जाएगी।
3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन कहां से कहां तक चलेंगी?
गाड़ी सं. 15293/15294 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताहिक) - यह एक्सप्रेस हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्ससर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, काजीपेट के रास्ते चलायी जाएगी।
गाड़ी सं. 19623/19624 मदार-दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताहिक)- यह एक्सप्रेस कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपुर, टुंडला, जयपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
गाड़ी सं. 15133/15134 छपरा-आनंद विहार-छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)- यह एक्सप्रेस सिवान, थावे, कप्ताजनगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ), कानुपर के रास्ते चलायी जाएगी। (इनपुट: indiatv.in)